ओवरलोड गन्ने का ट्रक पलटने से हुई दो मोतों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,चार जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। ओवरलोड गन्ने का ट्रक पलटने से हुई दो मोतों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,चार जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज हर गांव सीतापुर --- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत शनिवार को हुए ओवरलोड ओवर हेड लोड ट्रक के अचानक पलटने से एक ई रिक्शा के नीचे दबकर जाने से.दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।जिसमें दी गई तहरीर के आधार पर हरगांव पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थानान्तर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर गत शनिवार को ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई थी व एक महिला घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर लिया है।हरगांव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मिल अधिकारी ,गन्ना केंद्र प्रभारी, ट्रक मालिक, व चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। वह ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।गत शनिवार को हरगांव चीनी मिल जा रहा ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक लहरपुर मार्ग पर पं. शीतला प्रसाद मिश्र मैरिज हाल हरगांव के पास दोपहर मे पलट गया था। जिसमें ई-रिक्शा पर सवार श्रवण कुमार व घुरू निवासी बेनीपुर बाइजपुर ई रिक्शा समेत ट्रक के नीचे दब गए थे। नगर पंचायत कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन ने पांच जेसीबी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद ई रिक्शा को निकाला जा सका था। जिसमें दो लोगों श्रवण व घूरू की मौत हो गई थी। व एक महिला घायल हो गई थी।इसके साथ ही ट्रक पलटने से एक दुकान के बाहर रखे कई बक्से व टीन का सामान दबकर टूट गया था। रविवार को दोनों मृतकों काअंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि मृतक श्रवण की पत्नी सरोजिनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मिल अधिकारी, लालपुर गन्ना केंद्र प्रभारी सकरन निवासी योगेश कुमार, चालक नौशाद निवासी उदनापुर कोरिया, व ट्रक मालिक अब्दुल हलीम नीमगांव सिकंदराबाद लखीमपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने मृतक घूरू की जेब से 34920 रुपए व एक सोने की चेन मिली थी। जिसको उनके पुत्र दीपेंद्र को सौंप दिया गया है।