सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त को एडीएम से मिले सभासद
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी। नगर में इस्लामनगर बस स्टैंड के पास चल रहे रोडवेज बस स्टैंड के समीप करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को मुक्त करने के लिए आज सोमवार को नगर पालिका परिषद के कुछ सभासद अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा से मिले और ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। एडीएम को दिए पत्र में नगर पालिका के सभासद ज्योति सागर, अजीत सिंह गुर्जर, राहुल माहेश्वरी, उमेश बाबू, प्रखर माहेश्वरी ने कहा है कि कुछ दबंग लोगों ने करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर रखा है। सपा से तालुक रखने वाले दबंग के खिलाफ तहसील प्रशासन ने जांच भी की और शिकायत को सही पाया। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सभी सभासदों ने इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।