फतेहपुर मे अधिवक्ताओ द्वारा संशोधन अधिनियम 2025 बिल को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकाला गया जुलूस/तहसीलदार को सौपा गया ज्ञापन

फतेहपुर मे अधिवक्ताओ द्वारा संशोधन अधिनियम 2025 बिल को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकाला गया जुलूस/तहसीलदार को सौपा गया ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। अधिवक्ता अधिनियम 1961 को 2025 में संशोधित प्रस्ताव के विरोध में आज बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार वैशाली अहलावत को सौंपा है। मालूम हो कि मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा की अगुवाई में एक अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे अधिवक्ताओं ने हाथों में अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 1961 को भारत सरकार के द्वारा संशोधित बिल 2025 का प्रस्ताव रखा गया है। जिसको अधिवक्ता वापस लेने की मांग करते हुए दिखाई दिये। और हाथों में अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद,अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 मुर्दाबाद, अधिवक्ताओं पर अत्याचार बन्द करो जैसी लिखी तख्ती लिये हुए विरोध जुलूस पुरानी कचेहरी से शुरू होकर कोतवाली रोड,जोशी टोला चौराहा,ब्लाक चौराहा,नेशनल इण्टर कॉलेज होते हुए उपजिलाधिकारी के कार्यालय के पास पहुंचा। जहां अधिवक्ताओं ने एक मांग-पत्र तहसीलदार वैशाली अहलावत को सौंपा जिसमें अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 को वापस लेने की मांग की गयी। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा,राजीव नयन तिवारी, हरिनाम सिंह वर्मा,ओमप्रकाश यादव,प्रिन्स वर्मा,प्रवीण पटेल,फहद मंसूरी, असद अब्बासी,पौरूष श्रीवास्तव,प्रेमचन्द्र पाल,गणेश शंकर मिश्रा,ज्ञानू सिंह,प्रभात वर्मा,मो0 राहिल,नितिन मुकेश, प्रिन्स सैनी,विकास यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।