55 हजार में उठी बिल्सी तहसील की कैंटीन
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बृहस्पतिवार को तहसील में नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव की मौजूदगी में तहसील परिसर में स्थित कैंटीन को एक वर्ष के लिए 55 हजार रुपए की नीलामी पर उठी। नायब तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र के गांव हसूपुर बहेड़िया के अतुल कुमार और मौजमपुर बिसौली के पुष्पेंद्र मिश्रा के मध्य नीलामी प्रकि्रया में हिस्सा लिया गया। जिसमें पहली बोली अतुल कुमार ने 52 हजार रुपए की लगाई। जिसके बाद पुष्पेंद्र ने इसको बढ़ाकर 55 हजार रुपए की बोली लगाई। जिसके बाद फिर किसी ने बोली को नहीं लगाया। इस प्रकार 55 हजार रुपए में पुष्पेंद्र मिश्रा को इसको एक वर्ष के लिए दे दिया गया। जिसमें उन्होनें जमानत के तौर पर उन्होंने पांच रुपए भी जमा किए है।