हनुमान जी पर चोला चढ़ाकर किया चालीसा का पाठ

निष्पक्ष जन अवलोकन

हनुमान जी पर चोला चढ़ाकर किया चालीसा का पाठ

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशांत जैन।

बिल्सी(बदायूँ)|तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादार एवं गुधनी खौसांरा स्थित श्री बालाजी मंदिर पर मंहत आचार्य ललित शर्मा समेत भी भक्तों द्वारा हनुमान बाबा पर चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। बाद में प्रसाद का वितरण भी किया गया।