सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया नमन
निष्पक्षजन अवलोकन।मनोज कुमार अग्रहरि।मिर्जापुर मीरजापुर।नेता जी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए उनकी 128वीं जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मुकेरी बाजार स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए नेताजी के साहसिक कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने असाधारण देशप्रेम,साहस और तेजस्वी वाणी से अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष की आग प्रज्वलित की थी। उनका त्याग, तप और संघर्ष सदैव हमें प्रेरित करेगा।इस अवसर पर नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा,अलंकार जायसवाल,शिव सोनी,हुकुम मौर्या, सतीश उपाध्याय,प्रिंस केशरी अन्य लोग उपस्थित रहे।