राजस्व टीम के साथ दबंगों ने की अभद्रता व मारपीट सरकारी कार्य में डाली बाधा

राजस्व टीम के साथ दबंगों ने की अभद्रता व मारपीट  सरकारी कार्य में डाली बाधा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। एसडीएम न्यायिक के आदेश पर भूमि पैमाइस करने गई राजस्व टीम के साथ दबंगों ने की अभद्रता व मारपीट सरकारी कार्य में डाली बाधा हरगांव थाने में राजस्व टीम ने दी तहरीर हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर एसडीएम न्यायिक सीतापुर के आदेश पर भूमि पैमाइस करने गई राजस्व टीम के साथ पुलिस बल के सामने अराजक तत्वों ने फीता छीन कर अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिसकी राजस्व टीम के लेखपाल ने हरगांव थाने में तहरीर देकर सात नामजद व 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हैदरपुर में वाद गाटा संख्या 62,63 की भूमि पैमाइस पर उपजिलाधिकारी न्यायिक सीतापुर के आदेश के पालनार्थ राजस्व टीम नायब कानूनगो सुशील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल संजय नाग के साथ हैदरपुर पहुंच गई। किसान अनीता देबी पत्नी श्रवण कुमार के प्रार्थनापत्र पर एसडीएम न्यायिक के आदेश पर जब लेखपाल संजय नाग ग्राम हैदरपुर पहुंच कर गाटा संख्या 62,63, की पैमाइस हेतु कब्जा देने हेतु नपाई करनी शुरू की।उसी समय विपक्षी दीपू पुत्र कल्लू,दिनेश,मुकेश,संजय पुत्रगण हरिनाम,बी पी पुत्र कल्लू,मालती, सीमा पुत्रीगण कल्लू अपने 10-15अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंच कर अभद्रता करते हुए फीता छीन लिया तथा गाली-गलौज करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंची।मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से राजस्व टीम को बचाया।हरगांव थाने पर पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपाल संजय नाग ने उपरोक्त लोगों को आरोपित करते हुए लिखित तहरीर दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।