महाशिवरात्रि के महापर्व के शुभ अवसर पर शिव पार्वती जी के विवाह के उपलक्ष में (झांकी) शोभा यात्रा जयंत निकल गई

निष्पक्ष जान अवलोकन? सोनूवर्मा! सिंगरौली/ (जयंत) देवाधिदेव महादेव की असीम अनुकंपा से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी शहर वासी ने बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया एवं लोगों ने अपनी अपनी भावना के अनुरूप महाशिवरात्रि पर्व मनाया शोभा यात्रा में लोग सम्मिलित हुए महाशिवरात्रि पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया मंदिरों में बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन हेतु लोग पहुंचे भगवान शिव की प्रतिमा या चित्र पर लोगों ने कनेर, धतूर ,आदि के फूल एवं बेलपत्र चढ़ाई जहां तक नजर भोले बाबा के बाराती बड़े हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई भोले बाबा की बारात में हजारों से अधिक संख्या में सम्मिलित बाराती मस्ती में झूमते रहे लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकाल कर बारात का स्वागत किया जिसमें शिव पार्वती जी की झांकी निकाली गई जिसमें फूल मालाओं की जगह-जगह स्वागत हुआ शिव पार्वती जी की झांकी प्रारंभ आईवीपी शिव मंदिर से होते हुए कॉलोनी की गली मोहल्ले से होते हुए यज्ञशाला मंदिर समापन हुआ जिसमें आरती पूजन , भजन के साथ प्रसाद लेकर सभी श्रद्धालु गण सम्मिलित हुए