धूमधाम से मनाया गया दो पत्रकारों का जन्मदिन
मौके पर पहुंचे समाजसेवी ने कलम के सिपाहियों को किया सम्मानित
इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दो पत्रकारों का जन्मदिन बढ़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें इटावा तथा भरथना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे। कस्बा भरथना बकेवर मार्ग पर सेंगर नदी के समीप स्थित फौजी ढावा पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे इंडिया न्यूज दर्पण तथा दूत समाचार के उप संपादक पत्रकार बृजेश पोरवाल और कस्बा बकेवर से लोक भारती संवाददाता तथा स्वदेश न्यूज से जिला रिपोर्टर युवा पत्रकार रवि कुमार का जन्मदिवस मनाया गया। जहां नगला प्रसाद गाँव के समाज सेवी व प्रधान प्रत्याशी दिनेश कुमार उर्फ टिल्लू यादव ने पहुंचकर दोनों पत्रकारों को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और सभी लोगों ने दोनों पत्रकारों को जन्मदिन की बधाई दी।
इसी बीच श्री यादव ने मौके पर मौजूद भरथना से हिंदुस्तान समाचार पत्र के तहसील प्रतिनिधि अरुण दुबे, जेके न्यूज व MSS न्यूज के मीडिया प्रभारी विष्णु राठौर, जनतंत्र टीवी के जिला संवाददाता आशुतोष बाजपेई, भारत संवाद के जिला संवाददाता नितिन दीक्षित को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। साथ ही सभी पत्रकारों की कार्यशैली पर खुश होकर सबको ढेरों बधाई दी।
इस दौरान सभी लोगों ने बारी बारी करके दोनों पत्रकारों को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए एक अच्छा प्रेरणाश्रोत बताया।
इस दौरान प्रमोद यादव आमोद यादव अरविन्द कुमार सचिन यादव शिवकान्त प्रसाद आदि समाजसेवी मौजूद थे।