थाना कौड़ियां पुलिस द्वारा चोरी करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। रमजान अली। जनपद गोंडा चोरी की 03 घटनाओं का सफल अनावरण, कब्जे से 02 अदद पम्पिंग सेट, 01 अदद बिजली मोटर व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना कौडिया पुलिस टीम 01. मु0अ0स0- 02/2025, धारा 303(2) बीएनएस थाना कौड़िया, 02. मु0अ0स0- 04/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना को0देहात, 03. मु0अ0स0- 05/2025, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0देहात से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह निवासी लालपुर चन्द्रभान थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को फरेन्दा शुक्ला की ओर से आने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 02 अदद इंजन(पम्पसेट), 01 अदद बिजली का मोटर व घटना में प्रयुक्त पिकअप UP43AT0463 बरामद कर लिया गया। रविवार को वादिनी द्वारा थाना कौड़िया पुलिस को सूचना दी गई कि दिनांक 04.01.2025 को बनगाई स्थित खेत से किसी अज्ञात चोर द्वारा पम्पिंग सेट चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में मु0अ0स0- 02/2025, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की पंपिंग सेट बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 06.01.2025 को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह निवासी लालपुर चन्द्रभान थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को फरेन्दा शुक्ला की ओर से आने वाली सड़क से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 02 अदद इंजन(पम्पसेट), 01 अदद बिजली का मोटर व घटना में प्रयुक्त पिकअप UP43AT0463 बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 317 बीएनएस की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयीI