जौहरा नाला पुल के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

- निष्पक्ष जन अवलोकन
- रोहित मिश्रा लखीमपुर खीरी
जौहरा नाला पुल के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र में जौरहा नाला पुल के नीचे नदी में एक बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर डायल 112 को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक महिला के कपड़ों से एक बटुआ मिला जिसमें कुछ रुपए और परिजनों का मोबाइल नंबर लिखा एक पर्चा रखा था पुलिस ने बटुए में मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शव की पहचान की। मृतका की पहचान सिंगाही खुर्द निवासी 68 वर्षीय लज्जावती के रूप में हुई है। मृतका स्वर्गीय नंदराम पाल की पत्नी थी मृतका के पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी मां बीमार रहती थी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।