जिलाधिकारी ने करेत्तर/स्टाफ मीटिंग एवं सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

जिलाधिकारी ने करेत्तर/स्टाफ मीटिंग एवं सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनोज अग्रहरी।मिर्जापुर। सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व की समीक्षा में 29 मदो में जनपद को ए प्लस श्रेणी प्राप्त मीरजापुर 25 फरवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर/स्टाफ मीटिंग एवं सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, उप जिलाधिकारी लालगंज युगांतर त्रिपाठी, मड़िहान सौम्या मिश्रा, सभी तहसीलों के तहसीलदार, सभी नगर पालिका एवं पंचायत के अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व की समीक्षा बैठक में 29 मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई हैं। जिस मदो में ए प्लस श्रेणी है यथा-राइट आफ वे ए प्लस, लो रिस्क भवनो के मानचित्रो की स्वीकृति ए प्लस, पेट्रोल पम्पो का सत्यापन मुद्राकंन ए प्लस, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना ए प्लस, मण्डी आवक ए प्लस, औषधि विक्रय लाइसेंस ए प्लस, संकलित नमूना एवं कृत कार्यवाही औषधि ए प्लस, संकलित नमूना कृत कार्यवाही खाद्य ए प्लस, एन0एफ0एस0ए0ई0पी0डी0एस0 लाभार्थी ए प्लस, धान खरीद योजना ए प्लस, सम्पत्ति नामांतरण ए प्लस, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना ए प्लस, एल0ओ0आई0 के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष प्रर्वतन कार्यवाही ए प्लस, कृषि भूमि से गैर कृषि भूमि ए प्लस, अधिवास प्रमाण पत्र ए प्लस, आय प्रमाण पत्र ए प्लस, ई खसरा खरीफ ए प्लस, ई खसरा जायद ए प्लस, ई खसरा ए प्लस, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन ए प्लस, एंटी भू माफिया ए प्लस, जाति प्रमाण पत्र ए प्लस, भू आवंटन पट्टा डैशबोर्ड ए प्लस, भू आवेदन पट्टा डैशबोर्ड ए प्लस, भूलेख ए प्लस, साल्वेंसी सर्टिफिकेट ए प्लस, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ए प्लस, लक्ष्य राजस्व प्राप्ति ए प्लस, भूतपूर्व सैनिक हेतु परिचय हेतु आनलाइन सेवांए में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। जिलाधिकारी ने बी0, सी0, डी0 श्रेणी वाले अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग की संचालित योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेेते हुए अलगे माह ए प्लस श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा में काफी संख्या में असंतोषजनक फीड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी स्वंय मौके पर जाते हुए शिकायतकर्ता बुलाकर उसके समक्ष निस्तारण करते हुए उसका बयान भी ले। वाणिज्य कर की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति करे अन्यथा कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार कर दिया जाएगा। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करत हुए कहा कि पी0एम0 सूर्यघर योजना में एल0एम0बी0-1 के सभी धारको का सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्डवार सूची उपलब्ध कराएं ताकि अभियान चलाकर पात्र लोगो को इस योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने माध्यम से कैम्प लागकर लोगो को लाभान्वित करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 100 बड़े बकाएदारो की सूची सभी उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दे ताकि अग्रिम कार्यवाही कराई जा सकें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुुए कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के देयको का भुगतान करने में बिलम्ब किया जा रहा है जो घोर लापरवाही का द्योतक है अतएव सभी उप जिलाधिकारी स्वंय व्यक्तिगत रूचि लेते हुय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयको का समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा- 34 एवं 24 के सभी 05 वर्ष से अधिक पुरानों वादो अभियान चलाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।