गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, कुल 49.75 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन कवच के अंतर्गत की जा रही चैकिंग के दौरान थाना गौरीफंटा क्षेत्रान्तर्गत सूडा चौराहा से 02 नफर अभियुक्ताओं सन्दीप कौर पत्नी निर्मल सिंह व काव्या गुप्ता पत्नी अनमोल गुप्ता को कुल 49.75 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीफंटा पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है