आसमानी झूले की ट्रोली टूटने से पांच हुए घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में चल रहे महोत्सव एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में उस समय चीख पुकार के साथ हडकम्प मच गया. जब चलते हुए झूले की एक ट्रोली टूट कर नीचे गिर गई जिससे झूले में सवार पांच लोग घायल हो गये. उक्त द्रश्य को देखकर नुमाइश मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया।. झूले से नीचे गिरे पांच लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।.
उक्त हादसे में घायल हुए एक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार की रात करीब आठ बजे घर से अपने भाई और बहनों के साथ नुमाइश घूमने आये थे. वह आसमानी झूला झूलने के झूले में बैठ गये और झूला झूलने लगे तभी अचानक झूले की एक बोगी टूट गयी।. और वह तकरीबन तीस फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
थाना इकदिल के गाँव मुचई निवासी 18 वर्षीय विवेक पुत्र मुलायम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने 24 वर्षीय भाई गोलू और 15 वर्षीय बहन राधा के साथ नुमाइश देखने आया हुआ था तभी वह नुमाइश में लगी आसमानी झूले में बैठने के लिए जा रहे थे। झूले के मालिक ने अन्य दो लोगों को भी झूले में बैठा दिया जिससे बोगी में बजन ज्यादा हो जाने के कारण झूले की बोगी टूट गयी। जिससे हम सब इस हादसे का शिकार होकर घायल हो गये।.
हादसे का द्रश्य देखकर आसमानी झूले के साथ अन्य झूलों पर मौजूद लोग झूले छोडकर भागते हुए नजर आये. घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया. उक्त घटना में गरीमत की बात यह रही कि किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है. हादसे में घायल हुए सभी घायलों का उपचार जारी है।.