अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज व महाशिवरात्रि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये हेतु रामघाट क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज व महाशिवरात्रि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये हेतु रामघाट क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन । । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 व महाशिवरात्रि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी उमेशचन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू की उपस्थिति में रामघाट स्थित मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर,निर्मोही अखाड़ा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया, ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहनी चाहिए कोई भी वाहन सड़क के पटरी पर खड़ा न होने पाए।