हाइवे पर बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, तीन घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शाहाबाद-कछला हाइवे पर स्थित गांव दिधौनी के पास एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव गुधनी निवासी डाल सिंह, प्रेमवती और गुड़िया बिल्सी बाइक से दवा लेने के लिए आ रही थी। तभी हाइवे पर गांव दिधौनी के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हे इलाज के लिए नगर के सीएचसी भेजा। जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया।