बाबा स्कूल में धूमधाम ले मनाई गई बसंत पंचमी
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। सोमवार को बसन्त ऋतु के आगमन पर बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी बसन्त पंचमी। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, निदेशिका साधना वार्ष्णेय व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंग बनाई। डायरेक्टर ने कहा कि माँ सरस्वती का जन्मदिन बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि आज के दिन माँ सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।