सांई मंदिर की स्थापना दिवस पर भक्तों ने कराया भंडारा
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या छह स्थित सांई मंदिर के स्थापना दिवस की चौथी वर्षगांठ आज सोमवार को भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। यहां सबसे पहले बाबा के भक्त एवं वार्ड के सभासद राजीव कुमार माहेश्वरी एवं अखिलेश सोंलकी ने सभी देव-देवताओं की पूजा-अर्चना की। इसके अलावा मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए। उसके बाद प्रसाद से सभी को भोग लगाया। उसके बाद मंदिर में बैठ कर कन्याओं को सहभोज कराया। तब लोगों को लिए भंडारा शुरु किया गया। भंडारे का प्रसाद पाने के लिए यहां लोगों को लाइन लग गई। इसको सफल बनाने में मोहल्ले के लोगों का विशेष सहयोग रहा।