नौनिहाल हुए पुरस्कृत

नौनिहाल हुए पुरस्कृत

एसजीवीएस एजुकेशनल एकेडमी के एनुअल फंक्शन में प्रतिभाग करने वाले नौनिहाल हुए पुरस्कृत - शैक्षणिक, सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने से बढ़ता है उत्साह - एडीओ पंचायत- किसी भी इवेंट में प्रतिभाग करना सफलता असफलता से होता है अधिक महत्वपूर्ण - अवधेश मौर्य निष्पक्ष जन अवलोकन। संतकबीरनगर। महुली स्थित एसजीवीएस एजुकेशनल एकेडमी में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में पिछले दिनो एकेडमी के एनुअल फंक्शन में प्रतिभाग करने वाले सभी नौनिहालों को पुरस्कृत किया गया। चीफ गेस्ट नाथनगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने नौनिहालों में पुरस्कार वितरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मैनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाना बेहद आवश्यक होता है। फिर चाहे वह खेल का मैदान हो, सांस्कृतिक स्टेज हो अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं का मंच। श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में चैंपियन बनने के लिए नौनिहालों को हर क्षेत्र में खुद को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने प्रबंध तंत्र को नौनिहालों का आत्मबल बढ़ाने वाले कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दिया। एकेडमी के चेयरमैन अवधेश मौर्य बबलू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने से महत्वपूर्ण उसमे भाग लेना होता है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ साथ शिक्षा के हर आयाम में खुद को मजबूती से स्थापित करने की सलाह दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि नौनिहालों के भविष्य को और स्वर्णिम बनाने में संसाधनों किसी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए चीफ गेस्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी विश्राम यादव, ब्लॉक को ऑर्डिनेटर संदीप शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।