सूचना मागने पर मिल रही है जान से मारने की धमकी* आमरण अनशन की चेतावनी
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने जनसूचना के तहत एक स्वास्थ्य कर्मचारी के खिलाफ सूचना मांगा है। जिसे एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित ने स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ व जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है।
उक्त गांव निवासी सुरेश कुशवाहा ने जन सूचना के तहत राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय साखोपार के संबंध मे सूचना मागने के साथ ही एक कर्मचारी पर फर्जी दास्तवेज लगाकर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत किया था। जिसके बाद से अनजान नंबर से आरटीआई कर्ता के पास फोन आ रहा है कि तुम सूचना मांगना बंद कर दो नही तो तुम्हें जान से हाथ धोना पडेगा। शिकायतकर्ता को रास्ते मे भी घेरकर विभिन्न तरह की धमकियां मिल रही हैं। जिससे वह डरा सहमा हुआ है। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ व जिलाधिकारी को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजकर कार्रवाई की मांग किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि मामले मे कार्रवाई नही होती है तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएगा।