सिंगरौली मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मानव रहित खनिज जांच नाका निम्न जगहों पर स्थापित किया गया है

सोनू वर्मा निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/सार्वजनिक सुचना जारी किया जा रहा है कि सिगरौली जिला में मध्य प्रदेश शासन द्वारा मानव रहित खनिज जांच नाका निम्न स्थानो में स्थापित किया गया है। 1- तेलाई 2- खनहना (आर.टी.ओ. नाका के पास), 3-निगरी में गोपद पुल के पास में से गुजरने वाले सभी वाहन मालिको एवं वाहन चालको को सूचित किया जाता हैं कि अपने वाहन में नम्बर प्लेट सही ढंग से लगाये या वाहन के सामने वाहन नम्बर लिखे और बिना रायल्टी के वाहन में खनिज का परिवहन न करें। व खदान संचालको को निर्देशित किया जाता है कि खदान से कोई भी खनिज बिना ई.टी.पी. का न दे नहीं तो खदान संचालक पर भी कार्यवाही होगी। एव वाहन का बिना खनिज पंजीयन के वाहन पर खनिज को न लोड करें। एवं बिना ई.टी.पी. के खनिज का परिवहन करने पर या एक ही ई.टी.पी. पर दूसरा ट्रिप परिवहन करने पर या ई.टी.पी. का समय समाप्त हाने पर ऑनलाइन चालान खनिज विभाग से जारी हो जायेगा। और आपके पते पर पहुंच जायेगा। सात दिन के अन्दर चालान जमा न करने पर उक्त वाहन को जप्त करके संबंधित पुलिस थाना में खडा करवा दिया जायेगा।