विपरीत मौसम के दृष्टिगत शीघ्र हो समय परिवर्तन- जय शिव प्रताप

विपरीत मौसम के दृष्टिगत शीघ्र हो समय परिवर्तन- जय शिव प्रताप

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला तथा सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि वर्तमान में विपरीत मौसम के कारण बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है किंतु अब तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित नहीं किया गया है, उन्होंने शीघ्र ही समय परिवर्तन तथा विद्यालयों तक किताबें पहुंचाने की मांग की। जिला सह संयोजक विवेक मिश्रा ने कहा कि एक वर्ष से लगातार विभिन्न पत्रकों के माध्यम से गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने हेतु संगठन द्वारा अनुरोध किया जा रहा किंतु अब भी ऐसे विद्यालय बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रहे हैं, उन्होंने ऐसे विद्यालयों पर लगाम लगाने के साथ ही चार वर्षों से शिक्षक संकुल के दायित्व का निर्वहन करने वाले अध्यापकों के स्थान पर नवीन चयन करने की मांग की। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा वरिष्ठता निर्धारण कर प्रोन्नत वेतनमान आदेश निर्गत किए जाने, शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापकों को पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र भरने हेतु आदेश निर्गत करने के साथ ही नवीन नामांकन में बाधा उत्पन्न करने वाले जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की। वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर संगठन ने 12460 भर्ती के शिक्षकों का वेतन वृद्धि जोड़ने, चयन वेतनमान के एरियर के भुगतान, इनकम टैक्स फाइल करने होते यथा शीघ्र डाटा साईट पर अपडेट करने तथा अवशेष प्रान किट वितरण कराने की मांग की। समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न होने की दशा में संगठन द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर कोर कमेटी के अशोक तिवारी, शशांक मिश्रा, अभिषेक जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी तथा वागीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।