वाराणसी जोन की 30वींभारत्तोलन कलस्टर(महिला/पुरुष) वेटलिफ्टिंगपॉवर लिफ्टिंग का हुआ सफल समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /वाराणसी जोन की 30वीं अन्तरजनपदीय भारत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरुष) वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग व योग प्रतियोगिता वर्ष-2025 दिनांक- 08.04.2025 से 10.04.2025 तक पुलिस लाइन जनपद गाजीपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुयी, जिसका शुभारम्भ दिनांक 08.04.2025 को पुलिस अधी गाजीपुर द्वारा किया गया था । प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 10 जनपदों को प्रतिभाग करना था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से जनपद चन्दौली, वाराणसी कमिश्नरेट व जनपद मिर्जापुर ने प्रतिभाग नहीं किया। जनपद गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र जनपदों के लगभग 101 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें खिलाड़ियों का अनुशासन उच्च कोटि का रहा । पूरे प्रतियोगिता के दौरान किसी भी खिलाडी/कोच द्वारा किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं प्रकट की गयी। खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस लाइन में की गयी। इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में जनपद गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम के निर्णायक मण्डल व गाजीपुर योगासन समिति के रेफरीगण का अभूतपूर्व योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डाँ0 ईरज राजा ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडियों के खेल की प्रशंसा करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिये तथा समापन सेरोमनी में सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया मार्च पास्ट के बाद वाराणसी जोन की 30वीं अन्तरजनपदीय भारत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरुष) वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग व योग प्रतियोगिता वर्ष-2025 का समापन की घोषणा की गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे । प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है -योग प्रतियोगिता पुरूष / महिला में जनपद गाजीपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया।वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद भदोही ने चलबैजन्ती प्राप्त कियावेटलिफ्टिंग महिला वर्ग में जनपद जौनपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद गाजीपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में जनपद जौनपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया l