रेत माफियाओ के विरुद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही कर 05 ट्रेक्टर रेत लोड के ट्राली जप्त

रेत माफियाओ के विरुद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही कर 05 ट्रेक्टर  रेत लोड के ट्राली जप्त

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री के द्वारा अबैध खनिज परिवहन उत्खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर अ0पु0अ0सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा व अ0अ0पु0 देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक जितन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सरई के नेतृत्व में थाना सरई पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से खनिज सम्पदा रेत चोरी कर परिवहन करते 05 ट्रेक्टरो के विरूद्ध की गई कार्यवाही । ◆ अपराध क्रमांक 166/25,167/25,169/25,170/25,171/25 ◆ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम ◆जप्त मशरूका - 1. एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के 2. एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के 3. एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के 4. एक बिना नम्बर का लाल रंग का महिन्द्रा के कम्पनी के ट्रेक्टर मय रेत लोड ट्राली के 5. एक बिना नम्बर का लाल रंग का महिन्द्रा के कम्पनी के ट्रेक्टर मय रेत लोड ट्राली के कुल कीमती करीबन 27,63,000 रूपये । ◆ घटना विवरण दिनाँक - अबैध रेत माफियाओ के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए थाना सरई पुलिस व्दारा दिनांक 9-10/03/2025 की दरम्यानी रात थाना क्षेत्र में अबैध रेत खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर शासकीय खनिज संपदा रेत का अबैध रुप से उत्खनन कर आर्थिक निजी लाभ हेतु बिक्री के उद्देश्य से परिवहन करने वाले रेत माफियाओ के विरुद्ध धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवही करते हुये ग्राम धिरौली बर्दिया नाला से 03 नग ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के ,ग्राम अमहा टोला से 01 नग ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के एवं ग्राम गजराबहरा से 01 नग ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली के कुल 05 ट्रेक्टर मय अबैध रेत लोड ट्राली को जप्त कर अपराध कायम कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खडा कराया जाकर पाचों ट्रेक्टर के विरुद्ध प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । तथा सभी ट्रेक्टरो के बाहन स्वामियो के विरूद्ध भी कार्यवाही साक्ष्य के आधार पर की जायेगी । तथा ट्रेक्टर के विरुद्ध राजसात की कार्यवाही हेतु प्रथक से प्रतिवेदन श्रीमान कलेक्टर महोदय की ओर भी भेजा जा रहा है । ◆सराहनीय भूमिका – निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया , सउनि उपेन्द्र सिंह , सउनि कमलेश प्रजापति ,प्र आर . आशीष त्रिपाठी , प्रआर. बिजय तिवारी , प्रआऱ. हरिभजन सिंह , आर. रिंकू धाकड , सदन यादव , तेजप्रताप ,बबलू यादव ,अशोक यादव , धनसिंह शिवम पाटकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही