मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधे 200 जोडे,विधायक ने दिया आशीर्वाद
187 जोड़ों ने लिए फेरे तो 13 ने पढ़ा निकाह,विधायक ने किया कन्या दान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह।बहराइच। फखरपुर विकास खंड में पंडित सत्यदेव मणि त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतापुर के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का विशाल आयोजन किया गया। समारोह में छह विकास खंडों के 200 नव युगल जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने कन्या दान की रस्म निभाई। बतौर मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया। पांडाल में महसी, फखरपुर, तेजवापुर, शिवपुर, जरवल व कैसरगंज ब्लाक के 209 जोड़ों ने आवेदन किया। 200 जोड़े विवाह के लिए पहुंचे। 187 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह जबकि 13 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। विधायक ने नव युगल को प्रमाणपत्र, उपहार, गृहस्थी के समान के साथ आशीर्वाद देकर विदा किया। सोहर व विदाई गीत से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह मुन्ना, तेजवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, सीडीओ मुकेश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, सीओ डीके श्रीवास्तव, बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह, महसी हेमंत कुमार यादव शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव, तेजवापुर राजेंद्र प्रसादभाजपा जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, जिला प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, मुख्तियार चौहान, शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, ओंकारनाथ चौरसिया, भरतलाल पांडेय, डीपी अवस्थी, उदयभान सिंह, पुतान सिंह, राम करन पांडेय, जानकी प्रसाद, अवर अभियंता तुषार वर्मा, दिनेश तिवारी, सचिव संतोष श्रीवास्तव, महेन्द्र जायसवाल , प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद रहे।