भदोही जनपद के शिवालयों पर श्रद्धांलुओं की उमड़ी भारी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के सेमराध में महाशिवरात्रि के पावन मौके पर बाबा सेमराधनाथ में बुधवार की भोर से ही भक्तो की लम्बी कतार देखने को मिली। जहां पर पुलिस और प्रशासन के लोग काफ़ी मुस्तैद रहे। भदोही जनपद के एडिशनल एसपी, सीओ ज्ञानपुर समेत तमाम पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे। सेमराध में गंगा घाट पर भी स्नान करने वालों की भीड़ रही। सेमराध में जनपद के अलावा अन्य जनपदों मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर से भी भारी संख्या में दर्शमार्थियों की भीड़ देखी गई। सेमराध में दर्शन करने आये सभी दर्शनर्थियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की खूब सराहना की। दर्शन पूजन करने का सिलसिला भोर से लेकर रात तक चलता रहा और इस तरह का नजारा जनपद के सभी छोटे बड़े शिवालयो में देखने को मिला। पुरे दिन भर पुरे जिले में तमाम जगहों पर विविध आध्यत्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा।