बोलेरो चालक ने बैन सहित पैदल जा युवक को मारी टक्कर
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)सोमवार रात्रि राठ रोड़ पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो के चालक ने ओमनी बैन सहित पैदल जा रहे युवक को अलग अलग जगह टक्कर मार कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोच रोड़ पाठकपुरा निवासी पूरन रायक्वार पुत्र स्व श्री देशराज रायक्वार ने कोतवाली उरई मे लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र वीरेन्द्र उम्र 35 बर्ष दिनांक 24 फरबरी 2025 रात्रि लगभग 8 बजे राठ रोड़ से उरई की तरफ पैदल अपनी साइड से आ रहा था। तभी विजय बिक्रम रिसोर्ट पैलेस के सामने पीछे से आ रही बोलेरो कार पंजीकरण संख्या यू पी 92 ए एम 7952 के चालक इरशाद उम्र 23 बर्ष पुत्र फिरोज निवासी तोपखाना जालौन ने तेजी लापरवाही व उपेक्षा पूर्वक वाहन चलाते हुये वीरेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वीरेन्द्र को सिर मे तथा हाथ पैरो मे गम्भीर चौटे आने से उसे भर्ती कराया जहां मेडीकल काॅलेज उरई मे इलाज चल रहा है। दुर्घटना स्थल पर मौके पर मौजूद आस पास के लोगो ने तथा राजकुमार ने दुर्घटना करने वाली बोलेरो कार यू पी 92 ए एम 7952 को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जो मण्ड़ी चौकी मे खड़ी करा दी गई है। उसका लड़का राजकुमार लगभग 100 कदम पीछे चल रहा था । जिसने घटना एवं गाड़ी को देखा था। इसके इलावा आस पास के लोगो ने यह भी बताया कि गाड़ी का ड्राईवर नशे मे था और इस एक्सीडेंट के पहले उसने ओमनी बैन सहित कई अन्य एक्सीडेंट भी किये ।