पहाड़ी (चित्रकूट) ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट ।नांदी ग्राम पंचायत के मैदान में चल रहे मैच मे आज पहाड़ी वर्सेज छीबों के बीच हुआ। कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रघुनन्दन दास की पुण्य स्मृति मे बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है। यहा टूनामेन्ट 1 जनवरी से शुभारंभ हो रहा है। यह टूर्नामेंट लगभग तीन सप्ताह बाद फाइनल मैच खेला जायेगा। जिसमें चार दर्जन टीम प्रतिभाग कर रही है। इस टूर्नामेंट में सभी मैच नाक आउट खेले जाएंगे। सभी मैच निर्धारित 14 ओवर के कैनवास की गेंद से खेले जाएंगे। विजेता टीम को 31000 व उपविजेता टीम को 21000 पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। पूरे टूनामेन्ट मे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ दा सीरीज 2100 एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के कोषाध्यक्ष जगदीश तिवारी ने बताया की आज पहाड़ी व छीबो के बीच खेला गया है। जिसमे छीबो 14 ओवर मे 98 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। जिसमे निखिल 19, शानू 18, अमित 19 के सहयोग से। पहाड़ी की गेंदबाजी में अनिकेत 4 विकेट, प्रिन्स 3, रितेश 3 विकेट लिया। रन को चेंज करते हुए। पहाड़ी 13 ओवर मे 99 रन बनाकर मैच अपने नाम किया जिसमे हेमेन्द्र प्रताप सिंह 39, किशन सिंह 12 बनाये, उधर छीबो गेंदबाजी मे अमित, रिसू, तिलक ने 2-2 विकेट लिया। पहाड़ी की टीम मैच को 3 विकेट से विजेता बनी। मैच की अम्पायर विमल कुमार तिवारी, भास्कर दत्त मिश्र व मैच के स्कोरर रोहित सिंह, मैच के कमेंट्रेटर आन्नद कुमार, सोनू, देवकुमार तिवारी रहे। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव मनोज सिंह सहित दर्शक सैकड़ों की संख्या दर्शक मौजूद रहे।