पत्रकार हितों की रक्षा पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन में सुरक्षित .. राजू दुबे
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। पत्रकार समाज का आईना होता है। जोखिम भरी पत्रकारिता से जूझते हुए हमारे पत्रकार देश व समाज की सेवा करते हैं। यह बातें पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू दूबे ने कहा। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव उमाशंकर शुक्ला ने संगठन के विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हम हर सम्भव पत्रकार हितों की रक्षा करेंगे। हमारे सब पत्रकार परिवार के एक भाई हैं, संरक्षक त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने संगठन को जल्द मजबूत कराने को कहा तथा पत्रकार साथियों का सर्वांगीण विकास हेतु समय समय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर वसीउलहक रिजीवी व खुर्शीद आलम, पुनित मिश्र प्रभारी कसया, नसरुल्लाह अंसारी पडरौना, तहसील अध्यक्ष उमेश प्रताप गिरी, तहसील कसया प्रभारी निरजधर द्विवेदी, भारती यादव विशुनपुरा अध्यक्ष ने अपनी बातें रखे। मण्डल गोरखपुर महासचिव भगवन्त यादव ने संचालन किया।
इस मौके पर मोतीलाल यादव, रूदल प्रसाद, नन्दलाल शर्मा, इमामुद्दीन, श्रीकांत शुक्ल, असलम अंसारी, भारती यादव, नीरज कुमार, बृजेश कुमार यादव, अजय कुमार, जय प्रकाश, बिनोद कुशवाहा, नवीन पाण्डेय, दीनानाथ शर्मा, टिंकू गोस्वामी और अरूण सिंह आदि पत्रकार गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।