दबंगों ने बस चालक को पीट-पीट कर दिया अधमरा

दबंगों ने बस चालक को पीट-पीट कर दिया अधमरा

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन) जगम्मनपुर दबंग युवकों ने अपने गांव से गुजरने वाली बस के चालक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मानपुरा में भिंड जाने वाली प्राइवेट बस एमपी 30 P 1172 के चालक सुनील कुमार पुत्र सुभाष सिंह जादौन उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम बहराईं थाना रामपुरा की सुबह 8:50 बजे ग्राम मानपुरा में बचान सिंह सेंगर पुत्र जसवंत सिंह, बोटू सिंह सेंगर पुत्र लला सेंगर, कल्लन सेंगर पुत्र गोविंद सिंह ,भूपेंद्र पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम मानपुरा थाना रामपुरा ने उस समय लात घूंसो व डंडा से जमकर मारपीट कर दी जब बस चालक ने अपनी बस निकालने के लिए सड़क पर खड़े उक्त चारों से जगह मांगने के वास्ते हार्न बजा दिया । हार्न बजाना ही बस चालक के लिए संकट का कारण बन गया। चारों युवकों ने उस बस चालक को ड्राइविंग सीट से खींचकर लात घूंसा व डंडा से जमकर मारपीट कर दी जिससे बस चालक सुनील सिंह जादौन जख्मी हो गया । उक्त मारपीट की घटना का प्रार्थना पत्र रामपुरा थाने में दिया गया । पुलिस ने घायल बस चालक का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर यथोक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।