थाना खैरीघाट को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले दो लोग को पकड़ा

02 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर व देशी तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना खैरीघाट को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले दो लोग को पकड़ा

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच। अभिषेक सिंह।शनिवार की रात थाना खैरीघाट पुलिस टीम अपराध एवं अपराधियों की रोक-थाम, देखभाल क्षेत्र, रात्रि गश्त में ग्राम पाठकपुरवा में मामूर थी,कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति नदी के किनारे से अवैध शस्त्र निर्माण करके बोरे मे शस्त्र व उपकरण लेकर आ रहे है, इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मय मुखबिर खास के ग्राम लोनियनपुरवा दा० पाठकपुरवा के दीसण नदी के सोत के बगल मे आ रहे कच्चे रास्ते के बगल में मुखबिर के बताये अनुसार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा घेरघार कर, रोककर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम निसार उम्र करीब 58 वर्ष पुत्र मेहंदी निवासी डेयोढ़ी डीहा, थाना तम्बौर जनपद सीतापुर, तथा दूसरे ने राजेश उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी डेयोढ़ी डीहा, थाना तम्बौर जनपद सीतापुर बताया जिनकी जामा तलाशी व अपने साथ लिये प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर व देशी तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया है। अभियुक्त के ऊपर थाना तंबौर सीतापुर में काफी सारे मुकदमे भी दर्ज हैं।