थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा BNS से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अभियुक्त द्वारा अपने विरुद्ध पंजीकृत अभियोग को छिपा कर अनुचित लाभ पाने हेतु धोखाधड़ी एवं जालसाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक का फर्जी मोहर/कूटरचित हस्ताक्षर बनाते हुए फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर भर्ती अधिकारी आई0एन0एस0 चिल्का भारतीय नौसेना को प्रेषित करने के सम्बन्ध में दिनांक 01.05.2025 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/25 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बंस पंजीकृत किया गया था। उक्त प्रकरण में आज दिनांक 07.05.2025 को अभियुक्त आदित्य सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम सीता पट्टी थाना करण्डा जिला गाजीपुर उम्र 21 वर्ष को लंका बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।