छाती में गाँठ का हुआ सफल ऑपरेशन

छाती में गाँठ का हुआ सफल ऑपरेशन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में एक महिला मरीज जो कि कैंसर से पीड़ित थी। उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। मरीज गुड्डी देवी उम्र 45 वर्ष निवासी कुसमरा, जिला जालौन पिछले सात महीनों से दाहिनी छाती में गांठ होने से परेशान थी, जिसके उपचार हेतु वह 17 दिसम्बर 2024 को चिकित्सा महाविद्यालय में आयी थी, जिन्हें उपचार भर्ती किया गया तथा उनकी जांचे भी करायी गयी। जिसमें एफ०एन०ए०सी० रिपोर्ट में छाती का कैसर पाया गया। जिस पर चिकित्सकों के द्वारा आपरेशन की सलाह दी गयी तथा मरीज की सहमति के उपरान्त सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के द्वारा उनका सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया तथा ऑपरेशन उपरान्त चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ घोषित किया एवं उन्हें अपनी देख-रेख में वार्ड में भर्ती रखा। इसके उपरान्त मरीज को 24 फरवरी 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया। उक्त मरीज का उपचार विभागाध्यक्ष/ सह-आचार्य सर्जरी विभाग डा० निशान्त सक्सेना, डा० आदर्श डांडे (सहायक आचार्य), पी०जी० जे०आर० डा० रेनू, डा० राहुल एवं निश्चेतना विभाग से डा० अरूण अहिरवार सह-आचार्य, डा० अनिल कुमार सहायक आचार्य तथा नर्सिंग स्टाफ श्रीमती राजपूतानी, श्रीमती मनीषा एवं अन्य के द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन के द्वारा सर्जरी विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मियों को बधाई दी।