चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेला मिश्रिख तीर्थ-2025 के तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं।
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेला मिश्रिख तीर्थ-2025 के तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं। सीतापुर --- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेला मिश्रिख तीर्थ-2025 की तैयारियों/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने सबसे पहले दधीचि कुण्ड पहुंचकर होली परिक्रमा में आने वाले श्रृद्धालुओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि मंदिर परिसर के आस-पास की दुकानों को कहीं और स्थानान्तरित किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि होली परिक्रमा मेला शुरू होने से पहले साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था,शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जायें ताकि श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में सी०सी० टी०वी० कैमरा,बैरीकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था आदि करायी जाये ताकि भीड़ की स्थिति में अव्यवस्था उत्पन्न हो।कुण्ड की सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा सभी पड़ावों को जाने वाली सड़कों को दुरूस्त किया जाये तथा पर्याप्त प्रकाश हेतु लाइटें भी लगवायी जायें। श्रृद्धालुओं हेतु सभी पड़ावों पर वैकल्पिक शौचालय, शुद्ध पेयजल,ठहरने हेतु उचित व्यवस्था ससमय कर दी जाये।उन्होंने प्रथम पड़ाव के द्वारकाधीश मंदिर में पहुंच कर निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुये सम्बनधित को निर्देशित किया कि कार्य में गति शीलता लाते हुये जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण किया जाये ताकि होली परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।जिलाधिकारी ने द्वितीय कोरौना से हरैय्या मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देश दिये कि सड़कों को दुरूस्त किया जाये एवं साफ-सफाई भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने होली परिक्रमा मेला के दृष्टिगत सम्बन्धित को निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग, सी० सी०टी०वी० कैमरे, पुरूष एवं महिला हेतु अलग- अलग लाइनें एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनाती रखी जाये।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मिश्रित पंकज सक्सेना सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।