गौशाला में मचा हाहाकार: भूख-प्यास और इलाज के अभाव में तड़प रहे गौवंश, कुत्ते खा रहे मुर्दा गाय

गौशाला में मचा हाहाकार: भूख-प्यास और इलाज के अभाव में तड़प रहे गौवंश, कुत्ते खा रहे मुर्दा गाय

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)

 आगरा। जिले के खेरागढ़ ब्लॉक की डुंगरवाला ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गौशाला से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। गौशाला में गौवंश के लिए न तो समुचित चारे की व्यवस्था है, न ही इलाज की। नतीजा ये कि बीमार और भूखे-प्यासे गायों की मौत हो रही है। हालात इतने भयावह हैं कि मृत गौवंश को कुत्ते नोंचते हुए देखे गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में लंबे समय से अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं, लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया। गौवंश के लिए आने वाली सरकारी सहायता या तो गौशाला तक पहुंच ही नहीं रही या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। कई मवेशी बीमार होकर तड़प-तड़पकर दम तोड़ चुके हैं और अब उनकी लाशें खुले में पड़ी हैं, जिससे दुर्गंध और संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला का संचालन करने वाले लोगों को जानवरों की परवाह नहीं है। न तो समय पर चारा डाला जाता है, न ही बीमार पशुओं का इलाज कराया जाता है। यहां तक कि कुछ जानवरों को तो पानी तक नसीब नहीं हो रहा। इस दर्दनाक हालात को देखकर पशु प्रेमी और ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला की तत्काल जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और गौवंश के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। यह मामला पशुपालन विभाग, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के लिए भी गंभीर चेतावनी है कि यदि ऐसे हालात पर रोक नहीं लगी, तो गायों की रक्षा के सारे दावे खोखले साबित होंगे।