खेरागढ़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगेगा माह का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)
आगरा। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन माह के प्रथम शनिवार को तहसील खेरागढ़ में होगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी मौजूद रहेंगे और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जल निगम, विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में लंबित मामलों की भी समीक्षा की जाएगी और संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे। यदि किसी शिकायत का मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा, तो उसे तय समय सीमा के भीतर हल करने के लिए अधिकारी जवाबदेह होंगे।