एसएसपी पौड़ी का पौड़ी पुलिस को हाईटेक करने का प्रयास जारी, पुलिस पेट्रोलिंग हेतु 06 ’आधुनिक स्पोर्टस बाइक' को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

एसएसपी पौड़ी का पौड़ी पुलिस को हाईटेक करने का प्रयास जारी, पुलिस पेट्रोलिंग हेतु 06 ’आधुनिक स्पोर्टस बाइक' को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

यातायात संचालन को सुचारू रखने के साथ साथ मिलने वाली सूचनाओं पर अल्प समय में मिलेगी त्वरित सहायता।चारधाम यात्रा को सकुशल व सफल संचालन करने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 16.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी  लोकेश्वर सिंह के प्रयासों से चार धाम यात्रा हेतु 06 ‘आधुनिक स्पोर्टस बाइक' प्राप्त हुई जिनको महोदय द्वारा आज पुलिस लाईन पौड़ी में हरी झण्डी दिखाकर कोतवाली श्रीनगर एवं थाना लक्ष्मणझूला के लिए चार धाम यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए रवाना किया गया। 

इन बाइकों के प्राप्त होने पर पुलिस किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर अल्प समय में घटनास्थल, पीड़ितों व जरूरतमंदों के पास पहुंचकर त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करेगी साथ ही यात्रा व्यस्थाओं में सुधार करने,श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु त्वरित कार्यवाही कर उनकी मदद करने के साथ ही ट्रैफिक जाम होने पर और यातायात दबाव को कम किये जाने हेतु इन स्पोर्टस बाइक का प्रयोग किया जाएगा। इन मोटरसाइकिलों में दो-दो पुलिस कार्मिकों को नियुक्त किया गया है जो यात्रा मार्गों,थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे, जिससें श्रद्धालुओं और आमजन के बीच सुरक्षा की भावना को प्रबल किया जा सके व पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को भी कम किया जा सके।