आरएसएम ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा नौ सूत्रीय माँगपत्र

आरएसएम ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा नौ सूत्रीय माँगपत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

शिक्षकों की समस्याओं का विभाग जल्द करे निपटारा-जयशिव प्रताप चन्द

देवरिया । गुरुवार को आरएसएम के पदाधिकारियों ने बीएसए को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आरएसएम के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने बताया कि नौ सूत्रीय माँग-पत्र बीएसए शालिनी श्रीवास्तव को सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब निस्तारण की माँग की गई है। ज्ञापन में माह दिसम्बर 2024 में चयन वेतनमान हेतु अर्ह शिक्षकों व पूर्व से लम्बित चयन वेतनमान तथा वेतन कटौती एवं अवरूद्ध वेतन बहाली हेतु शिक्षकों द्वारा दिये गए आवेदन-पत्रों के अविलम्ब निस्तारण, मानव सम्पदा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के अवकाशों में प्रदर्शित संख्यात्मक त्रुटियों का सुधार किये जाने, शिक्षकों के एफएलएन प्रशिक्षण का मानदेय अभी भी अप्राप्त है। ऐसे समस्त शिक्षकों के मानदेय, सीसीएल हेतु किये जा रहे आवेदनों व कम्पोजिट ग्रांट, स्पोर्ट ग्रांट व अन्य मदों हेतु धन का ससमय प्रेषण किये जाने, एनपीएस कटौती को अद्यतन किये जाने तथा अवशेष प्रान किट का अविलम्ब वितरण किये जाने हेतु आदेश जारी करने की माँग की गई है । इस दौरान अशोक तिवारी, गोविन्द सिंह, प्रमोद कुशवाहा, नर्वदेश्वर मणि, वागीश मिश्र, शिखर शिवम, आशुतोष अमन, ज्ञानेश यादव, आशुतोष चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शशांक मिश्र, जितेन्द्र यादव, आनन्द कुमार सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।