सवर्जनिक हैंडपंपों का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराए एफ.आई.आर :-कलेक्टर

सवर्जनिक हैंडपंपों का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराए  एफ.आई.आर :-कलेक्टर

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / गर्मी के मौसम में सुगम पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के दृष्टिकोण से कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जल आपूर्ति के संबंध में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठम में कलेक्टर ने जनपदवार वर्तमान में जल आपूर्ति एवं पेयजल उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा सार्वजनिक हैंडपंपों को अतिक्रमण कर अपना निजी मोटर पंप चला रहे है जिस कारण मोहल्ले वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो अत्यंत ही खेद जनक एवं गैरकानूनी की श्रेणी में आता है । उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी एवं लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों के भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर इनके विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करते हुए इनके द्वारा लगाए गए मोटर पंप को जप्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ हल्का पटवारियों और उनकी अधीनस्थ फील्ड में कार्यरथ कर्मचारियों से भी अतिक्रमणकार्यों को भी चिन्हित करवा कर कठोर कार्यवाही करें । इसे तरह से जनपद पंचायतों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी सचिव रोजगार सहायकों से भी अतिक्रमणकार्यों चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि अभियान चल कर बिगड़े हुए हैंडपंपों को तत्काल ठीक करवाएं अपने स्तर से भी पेयजल की समीक्षा करें। ऐसे स्थल जहां पेयजल की पूर्व से समस्या रही हो उन्हें चिन्हित कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराएं । पेयजल से संबंधित लापरवाही किसी भी सुरत में बर्दास्त नही की जायेंगी।