दिखा रफ्तार का कहर , देर शाम मोरवा में घाटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत,

दिखा रफ्तार का कहर , देर शाम मोरवा में घाटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत,

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनू वर्मा!

 सिंगरौली/प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मोरवा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर ऑटो से वापस जा रहे लोग तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर का शिकार हो गए। बताया जाता है कि ऑटो क्रमांक MP 66ZE 5650 में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग मोरवा से ग्राम बिरकुनिया जा रहे थे, की रात करीब 8.30 पर जायसवाल मोड़ के आगे पीपरखड़ ईंट भट्टे के पास जैसे ही ऑटो चालक ने सवारी को उतारने के लिए ऑटो रोका तो विपरीत दिशा बरवानी की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर UP 64AY 4218 ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए सीधे ऑटो में टक्कर दे मारी। इस हादसे में ऑटो पलट गई और इसमें बैठे 55 वर्षीय गिरिजा प्रसाद वैश्य पिता संतलाल वैश्य निवासी ग्राम बिरकुनिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार गणेशिया देवी वैश्य समेत रामकली देवी वैश्य एवं एक अन्य महिला घायल हो गई। हादसे के बाद वहां घायलों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर चालक वाहन छोड़ घटना स्थल से फरार हो गया। और सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। वही मोरवा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह, एन पी तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण मरावी एवं अन्य मोरवा थाने के पुलिस बल* के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने एवं हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे। रात करीब 12 बजे काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, जिसके बाद मार्ग बहाल हो सका। पुलिस ने इस घटना में आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।