NH730 पर बीचों बीच धंसी सड़क,वाहनों के लिए बढ़ा खतरा

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा ब्यूरो लखीमपुर खीरी
NH730 पर बीचों बीच धंसी सड़क,वाहनों के लिए बढ़ा खतरा
लखीमपुर खीरी । आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक सड़क धंसने से ऊपर से कम लेकिन अंदर बड़ा गड्ढा होने का लगाया जा रहा अनुमान।नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में भारी व हल्के वाहनों का रहता है आवागमन, धंसी सड़क किसी भी समय बड़ी घटना को दे सकती है अंजाम।थाना ख़मरिया क्षेत्र जसवंत नगर स्थित नेशनल हाईवे का मामला।