स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर पिता से फिरौती माँगने वाला गिरफ्तार

स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर पिता से फिरौती माँगने वाला गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

नितिन दीक्षित। 

इटावा। जनपद में थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत बीते शुक्रवार को मोतीलाल पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम टिमरूआ द्वारा थाना सैफई पर तहरीर देते हुए बताया गया था कि उसके के लड़के का उसके पास फोन आया कि वह घर आ रहा है उसके कुछ समय बाद उसी के फोन से मैसेज आया कि मेरा अपहरण हो गया है, तीन लाख रूपये भेज दो एवं वह पहले भी ऐसी अपहरण करने की झूठी सूचना देकर छल कपट से पैसे ले चुका है । पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सैफई पुलिस द्वारा एक अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त लड़के की तलाश शुरू कर दी. 
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे बीते शनिवार को थाना सैफई पुलिस द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त प्रिन्स पुत्र मोतीलाल उम्र 19 वर्ष निवासी  को ग्राम टिमरूआ को उसके ही गाँव टिमरुआ से समय सुबह लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया।