आग लगने से तीन झोपड़ियां जलीं
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। खड्डा तहसील के विशनपुरा गांव के कुट्टी टोला में बीते दिनों देर रात अज्ञात कारण से लगी आग की चपेट में तीन लोगों की रिहायशी झोपड़ियां आ गई। सो रहे लोगों भागकर जान बचाया। किसी के घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका। झोपड़ियों के साथ गृहस्थी के सारा सामान भी जल गए है।
अग्निपीड़ित सीताराम कुशवाहा, बिरान कुशवाहा, बांगा कुशवाहा ने बताया कि हम लोगों के परिवार के सदस्य सोए हुए थे। रात में लगभग 12 बजे आग की तपिश के कारण नींद टूटी तो घर में आग लगी हुई थी। तेज लपटों को देख भागकर सभी ने जान बचाई। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक तीनों झोपड़ियां समेत गृहस्थी के सभी सामान जल गए। सीताराम की साइकिल व बाइक भी जल गई। पीड़ितों ने प्रशासन से अहेतुक सहायता दिलाने की मांग की है।