संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने की डिप्टी सी एम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से समाजसेवीयों ने की

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने की डिप्टी सी एम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से समाजसेवीयों ने की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण गरीब महिला मरीजों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण डाक्टर तथीर फातिमा व स्मृति आहूजा आदि द्वारा किया गया। जिन्होंने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में महीने में चार बार टैफी डाइग्नोसिस सेन्टर बदोसरांय से करवाते हैं।पर्चा बनकर नम्बर से अल्ट्रासाउंड नम्बर आने पर किया जाता है। संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण खासतौर से गरीब मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय समाजसेवियों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एंव स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मांग किया है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एंव चिकित्सक आदि की नियुक्ति करवाई जाय।