श्री बजरंग सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस मेंविशाल खिचड़ी भोज का किया आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। प्राचीन हनुमान मंदिर अलीगंज में श्री बजरंग सेवा समिति के द्वारा किया कंबल वितरण श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस श्री बजरंग सेवा समिति के कंबल वितरण में पहुंचे गोला विधायक अमन गिरी चित्रकूट । लखीमपुर खीरी के अलीगंज गोला में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंग सेवा समिति के द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस में श्री बजरंग सेवा समिति के प्रबंधक /संस्थापक विनीत पांडेय चैयरमेन साधन सहकारी समिति व उनकी पूरी श्रीबजरंग सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा विशाल खिचड़ी भोज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गोला विधायक माननीय अरविंद अमन गिरी का भी आगमन हुआ विशाल खिचड़ी भोज भंडारे के साथ श्री बजरंग सेवा समिति अलीगंज के द्वारा सर्दियों से बचने के लिए निराश्रित महिला, दिव्यांग व बुजुर्गो को कंबल वितरण भी किया गया कथा के अंतिम दिवस में श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास राष्ट्रप्रहरी पवनेश जी महाराज संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय संगठन के द्वारा अंतिम दिवस में सुदामा चरित्र की कथा सुनाई गई जिसमें व्यास जी के द्वारा कैसे सुदामा जी ने शापित चने खा लिए जिससे उनको श्राप लग गया जिससे वो निर्धन हो गए और अपनी भक्ति नहीं छोड़ी एक दिन अपनी पत्नी के कहने पर अपने मित्र श्रीकृष्ण जी से मिलने के लिए भेजा जिसके पश्चात प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से उनको सब कुछ प्राप्त हुआ कथा को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए इस मौके पर बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष विनीत पांडे बलविंदर सिंह गुरुमेल सिंह राजवीर सिंह डॉक्टर बच्चू सिंह जसवीर सिंह पप्पू तिवारी जी डॉक्टर राम रतन हरिराम राठौर अर्जुन निषाद रविन्द्र पांडे अंकित अवस्थी वीरेश वर्मा रुपेश कुमार मिश्र समाजसेवी प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्व सनातन आर्मी BHP सुनील राज विकास सोनी उत्कर्ष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे