मीडिया महासंघ का सदस्यता अभियान शुरू

लखनऊ। लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के प्रकाशकों, पत्रकारों एवं कलमकारों के लिए गठित मीडिया महासंघ का सदस्यता अभियान आज प्रारंभ हो गया। हजरतगंज, लखनऊ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क के प्रांगण में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक कृष्ण नारायण अग्निहोत्री, एडवोकेट ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मीडिया/ कलमकारों की प्रासंगिकता कम होती जा रह है, झूठे मुकदमे लगाये जा रहे हैं तथा हर तरफ मीडिया के बन्धुओं को प्रताड़ित भी किया जा रहा है। जबकि मीडिया को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा जाता है, फिर भी मीडिया पर लगातार हमले जारी है तथा लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को बंद करने की साजिश भी रची जा रही है। इसलिए हम मीडिया के सभी बंधुओ को एकजुट रहकर, संगठित होकर कार्य करना होगा जिससे कि हम एक सभ्य समाज की संरचना कर सके। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव वरुण सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश जायसवाल, मंत्री खुशीराम चौधरी, विधिक सलाहकार निहाल अहमद खान, राष्ट्रीय संगठन मत्री विनीत सिंह बिसेन समेत सैकड़ो पत्रकार तथा कलमकार साथी उपस्थित रहे।