मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान, सामर्थ्यवान पुण्य कार्य में बनें सहयोगी : अखिलेन्द्र शाही

मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान, सामर्थ्यवान पुण्य कार्य में बनें सहयोगी : अखिलेन्द्र शाही

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, दी गई मुफ्त दवा

 निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

देवरिया । रविवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया एवं राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई की ओर से खोराराम देवरिया स्थित अमेठी मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित करीब 200 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर पांच दिनों की नि:शुल्क दवा वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया के सचिव व उत्तर प्रदेश शाखा के उपसभापति अखिलेंद्र शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान है। सामर्थ्यवान लोग पुण्य कार्य में सहयोगी बनें । हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी पारिवारिक स्थिति सही न होने की वजह से वे अपना बेहतर इलाज करा पाने में असमर्थ हैं। इस प्रकार के शिविर के आयोजनों से निर्धन, असहाय बीमार व्यक्तियों की मदद की जा सकती है।

शिविर में टी0 बी0 से पीड़ित लोगों को अखिलेंद्र शाही एवं एचटीएफएल सुनील सिंह द्वारा क्षय रोगों के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। भगवती हर्बल सेंटर के डॉ0 संजय गुप्ता ने बताया कि निर्धनों शोषित पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना ही सबसे बड़ी पूजा है। इसमें देवरिया शक्ति परिवार कभी पीछे नहीं रहेगा। शिविर के आयोजन में भगवती हर्बल केयर, फिजियो केयर क्लिनिक तथा प्रकाश मेडिकल स्टोर का विशेष योगदान रहा। भगवती हर्बल केयर के डॉ0 संजय गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर रेडक्रास के मण्डल समन्वयक अजय प्रताप सिंह, आजीवन सदस्य देवव्रत पाण्डेय, डॉ0 रणधीर सिंह, डॉ0 एन0 कुमार, डॉ0 आर0 के0 सरकार, डॉ0 वी0 के0 पाण्डेय, डॉ0 विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ0 विपिन मौर्या, डॉ0 अभिषेक मौर्या, डॉ0 शिवांगी मद्धेशिया आदि मौजूद रहे ।