महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोलापुर के पूर्व मेयर की मौत, पड़ा दिल का दौरा

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोलापुर के पूर्व मेयर की मौत, पड़ा दिल का दौरा

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

महाकुंभ पर संगम स्नान करने पहुंचे सोलापुर (महाराष्ट्र) के पूर्व महापौर महेश कोठे की मौत हो गई। मकर संक्रांति के मौके पर डुबकी लगाने के बाद उन्हें तेज ठंड लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उनकी अटैक से मौत हो गई। ठंड में रक्त के थक्के के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। महेश कोठे अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंभ मेले में हिस्सा लेने गए थे।महेश कोठे महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए आए थे। मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। कुछ देर बाद उन्हें ठंड लगने लगी। उनका खून जम गया और उन्हें अटैक आ गया। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। कोठे महाराष्ट्र में एनसीपी (शरद पवार) के नेता थे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के करीबी थे।