मथुरा नगर महापौर और नगर आयुक्त में हुआ सुलह

मथुरा नगर महापौर और नगर आयुक्त में हुआ सुलह

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

मथुरा नगर महापौर और नगर आयुक्त में हुआ सुलह वीओ - आखिरकार मथुरा के महापौर और नगर आयुक्त के बीच की रार को समाप्त हो गई। दोंनो के बीच सुलह करवाने के लिए खुद पार्षदों को सामने आना पडा और बांके बिहारी लाल की जय-जयकार के दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने एक दूसरे को गले लगाकर समझौता किया। बता दें कि पिछले कई महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी जिसके चलते मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र का विकास सिमट कर रह गया था। इस पहल को नगर निगम उप सभापति मुकेश सारस्वत ने किया। कृष्णा नगर स्थित नए कार्यालय में सभी पार्षद, महापौर और नगर आयुक्त के साथ समन्वय बैठक की गई। दरअसल, बीते दिनों पार्षद दल के नेता चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में करीब 50 पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सीपी सिंह और एमवीडीए के उपाध्यक्ष एसबी से मिला था। सभी पार्षदों का आरोप था कि 15वीं वित्त ग्रांट से विकास कार्य कराने के लिए शासन द्वारा करीब 46 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। प्रत्येक वार्ड के लिए 60-60 लाख रुपये जारी करने के निर्देश थे, जबकि महापौर ने 30-30 लाख रुपये की धनराशि ही जारी की थी। आपसी सुलह के बाद महापौर ने कहा है कि इस बार बृज में नए तरीके से होली का उत्सव मनाया जाएगा। तो वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि इस बैठक के परिणाम मथुरा-वृंदावन के विकास के रूप में नजर आयेंगे।