मकर संक्रांति के दिन हुए मैच में औदहा की टीम विजय रही
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिव संपत करवरिया ब्यूरो चीफ। समाजसेवी डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी में मकर संक्रांति के पर्व के दिन पहला मैच सगवारा U19 और कहेटा U19 के बीच खेला गया जिसमें कहेटा टीम के कैप्टन नरेंद्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सगवारा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 89 रन बना पाई, जिसमे बल्लेबाज अमित 16, मोहित पाण्डेय 12, सुभाष 10, रनों का योगदान दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए कहेटा टीम 57 रनों पर ही ऑल आउट हो गई,। गेंदबाज अमित 5 विकेट, अमन 3 विकेट, सुभाष 1 विकेट, शिवेंद्र 1 विकेट, लिए, सगवारा टीम के खिलाड़ी अमित ने 5 विकेट, लिए और 5 रन बनाए, और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को विकास पथ सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी डॉक्टर प्रभाकर सिंह, शंकर यादव,लवलेश सिंह व अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह यादव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। दूसरा मैच बरेठी और सुरवल टीम के बीच खेला गया, जिसमे बरेठी टीम के कैप्टन बिशंबर यादव टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 76 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरवल टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया, सुरवल टीम के खिलाड़ी धीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, तीसरा मैच सुरवल टीम और औदहा टीम के बीच खेला गया जिसमे सुरवल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 57 रनों पर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए औदहा टीम ने 7 विकेट खोकर विजय प्राप्त कर लिया, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरवल टीम के खिलाड़ी ओंकार को दिया गया, मैच का आनंद लेने के लिए कौशांबी बांदा प्रयागराज,फतेहपुर , और क्षेत्र के दूर दराज के दर्शक भारी संख्या में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संरक्षक शंकर प्रसाद यादव, त्रिभुवन यादव, हनुमान प्रसाद यादव, राजेश कुमार यादव, अवध बिहारी यादव, दिनेश कुशवाहा, राकेश राजपूत, मनु कुशवाहा, राहुल सिंह, सुनील सिंह एवम् कमेटी के सभी सहयोगी सदस्य खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। टूर्नामेंट के आयोजक अभिनंदन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।